Wednesday , 15 January 2025
Home agraleaks lockdown ends in agra on saturday#agranews
agraleaksबिजनेस

lockdown ends in agra on saturday#agranews

आगरालीक्स(11 August 2021 Agra News)…आगरा समेत यूपी के सभी जिलों में शनिवार की तालाबंदी खत्म कर दी गई है। सोमवार से शनिवार तक बाजार…।

14 अगस्त को खुलेगा बाजार

आगरा समेत यूपी के सभी जिलों में शनिवार की तालाबंदी खत्म कर दी गई है। सोमवार से शनिवार तक बाजार सुबह छह बजे से रात के दस बजे तक खुलेंगे। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस बाबत पत्र जारी किया है। यह नियम इसी शनिवार से लागू होंगे। 14 अगस्त को बाजार खुलेगा। उन्होंने बताया कि मास्क पहनना अनिवार्य है। दो गज की दूरी रखनी है। सेनेटाइजर जरूरी होगा।

प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया पत्र

रात का कफ्र्यू जारी रहेगा
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि रात का कफ्र्यू जारी रहेगा। यह रात दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। रविवार को पूर्ण बंदी रहेगी। सोमवार सुबह से छह बजे से बाजार खुल जाएंगें।

सीएम ने की टीम—9 के साथ बैठक
यूपी में कोरोना के हालात काबू में आने के बाद सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया हैं। इससे पहले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में टीम—9 की बैठक हुई। इसमें इस संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए दो दिनी साप्ताहि​क बंदी में आंशिक छूट दी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन बनाकर पेश करने के निेर्देश ​दिए।

व्यापारी बोले, सरकार का फैसला स्वागत योग्य
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार गुरनानी ने बताया कि यह सरकार का सही फैसला है। यह स्वागत योग्य है। हालांकि व्यापारी ये भी चाहते हैं कि धीरे—धीरे रविवार की भी बंदी हटा दी जाए। जो साप्ताहिक बंदी जहां होती थी, वही रहे।

सरकार ने हटाया लेकिन हम रहें सावधान
प्रदेश सरकार ने भले ही शनिवार की बंदी हटा दी है लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। तीसरी लहर आने की आशंका है। ऐसे में हमें सतर्कता बरतनी होगी। सुरक्षा के सभी मानक पूरे करने होंगे। मास्क बहुत जरूरी है, इसे न हटाएं। जहां भी जाएं, हाथ सेनेटाइज करें या साबुन से धोएं। हमें अपनी सुरक्षा खुद रखनी होगी।

कोविड नियंत्रित, तब सरकार ने लिया फैसला
बता दें कि प्रदेश सरकार ने ये फैसला कोरोना मरीजों की कम संख्या होने के कारण लिया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 27 नए कोविड के मरीज मिले हैं। 63 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, फीरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, अमेठी, गोंडा, पीलीभीत, अमेठी, चित्रकूट, सोनभद्र में आज कोरोना का एक भी मरीज नहीं आया। इसके बाद सरकार ने शाम होते—होते शनिवार की बंदी हटाने का निर्णय लिया।

Related Articles

बिजनेस

Agra News: Entrepreneurs associated with MSME sector in Agra told their problems…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एमएसएमई सेक्टर से जुड़े उद्यमियों ने अपनी समस्याओं को बताया....

agraleaksआगरा

Agra Weather: Sunshine came out in Agra, relief from cold. the temperature also increased…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में धूप निकली, सर्दी से राहत. तापमान भी बढ़ा. जानें मकर...

agraleaks

Agra News: Rotary Club of Agra distributed blankets to 105 workers in Agra….#agra

आगरालीक्स…आगरा के एमजी रोड पर बिल्डिंग निर्माण में लगे 105 श्रमिकों को...

agraleaks

Sad News: Childless aunt kills 9 year old nephew by electrocuting him in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हृदयविदारक घटना, निसंतान चाची ने 9 साल के भतीजे को...