
कमला नगर स्थित लोकहितम ब्लड बैंक में रविवार सुबह 3 30 पर आग लग गई, आग देखते ही देखते बेकाबू होती चली गई। ब्लड बैंक में लगे एसी और उपकरण जल गए। कंट्रोल रूप पर सूचना देने पर चार बजे पफायर बिग्रेड की गाडी पहुंच गई, लेकिन तब तक ब्लड बैंक के उपकरण जल चुके थे। प्रथम तल पर ब्लड बैंक होने पर सकरी सीढियों के चलते आग पर काबू पाने में समय लग गया।
बच गया ब्लड
आग से ब्लड बैंक में धुआं भर गया, स्टापफ बाहर निकल आया। ब्लड बैंक में खून डीप िफ्रजर में रखा हुआ था, इसलिए बच गया। आग किस कारण से लगी, इसकी छानबीन की जा रही है।
Leave a comment