Loksabha Election 2024 : Nomination in Collectorate, Agra from 12th to 19th April 2024 #agra
आगरालीक्स ..( Loksabha Election 2024 ) ..आगरा में लोकसभा सीट के नामांकन के लिए कलक्ट्रेट में बैरिकेडिंग कर दी गई है। 12 अप्रैल से नामांकन होंगे, जुलूस पर रोक, ये रहेगी व्यवस्था।
आगरा में तीसरे चरण में मतदान होगा, इसके लिए 12 से 19 अप्रैल तक कलक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। इसके लिए कलक्ट्रेट में बैरिकेडिंग की गई है, नामांकन करने के लिए प्रत्याशी के साथ पांच लोग ही जा सकेंगे। जुलूस और भीड़ जुटाने पर रोक है, नामांकन की पूरी प्रक्रिया पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी।
इस तरह होंगे नामांकन
आगरा सुरक्षित सीट एडीएम सिटी न्यायालय कक्ष
फतेहपुर सीकरी सीट डीएम न्यायालय कक्ष
आगरा में 35 लाख मतदाता
जनपद में 1731 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें 3695 बूथ हैं। जनपद में 3536072 वोटर हैं। मण्डलायुक्त ने पोस्टल बैलेट डाक मतपत्र को लेकर निर्देश दिए कि सही मतदाता को ही डाक मतपत्र की सुविधा दी जाए, सभी पोस्टल बैलेट निर्धारित समय पर मतगणना केन्द्र पर लाये जायेंगे। जनपद में 27 एफएसटी तथा 81 एसएसटी टीम संचालित हैं, जिनके द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है। जनपद में सीविजल एप पर 80 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका तत्काल निस्तारण कर दिया गया है। सभी शिकायतें रियल टाइम के आधार पर आ रही हैं तथा ससमय निस्तारण हो रहा है। चुनाव हेतु विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए सुविधा एप संचालित है। प्रथम आवत प्रथम पावत आधार पर अनुमतियां प्रदान की जा रही हैं। विभिन्न प्रकार के प्रत्याशियों द्वारा किये गये चुनाव व्यय पर निगरानी रखी जा रही है तथा सभी रिपोर्ट्स कोषाधिकारी कार्यालय प्रेषित की जा रही हैं।
आगरा सुरक्षित सीट
भाजपा प्रो. एसपी सिंह बघेल
बसपा पूजा अमरोही
सपा सुरेश चंद्र कर्दम
फतेहपुर सीकरी सीट
भाजपा राजकुमार चाहर
बसपा रामनिवास शर्मा
कांग्रेस रामनाथ सिकरवार