Lt Gen Anil Chauhan appointed as the new Chief of Defense Staff of the country
आगरालीक्स…देश को मिला नया सीडीएस जनरल. ले. जनरल अनिल चौहान होंगे नए सीडीएस. जनरल बिपिन रावत की हवाई दुर्घटना में निधन के बाद इस पद पर दूसरी नियुक्ति…
केंद्र सरकार ने आज नए सीडीएस की नियुक्ति कर दी है. सरकार ने सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नया सीडीएस यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया है. रक्षा मंत्रालय द्वारा इसकी जानकारी दी गई. अनिल चौहान भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी काम करेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान 40 वर्षों के अपने करियर में लेफ्टिनेंट जनरल के अलावा कई कमांड, स्टाफ और सहायक भी नियुक्त रहे हैं. जम्मू कश्मीर और उत्तर पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में उन्हें व्यापक अनुभव है. गोरखा राइफल से इनकी सेना में एंट्री हुई थी. यह पीओके में बालाकोट स्ट्राइक की प्लानिंग में भी शामिल रहे थे और पिछले साल ही रिटायर हुए हैं.
बता दें कि पिछले साल पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हवाई दुर्घटना में निधनहो गया था. इनके साथ आगरा के पृथ्वी सिंह की भी दुर्घटना में शहीद हुए थे. तब से नए सीडीएस की नियुक्ति के लिए लगातार मंथन किया जा रहा था.