Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Maa Lakshmi’s grace will be on five zodiac signs in the month of Sawan
आगरालीक्स…14 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना. सावन के महीने में पांच राशियों के लोगों पर मां लक्ष्मी की रहेगी विशेष कृपा…
भारतीय संस्कृति में सावन के महीने को काफी शुभ माना जाता है. भगवान शिव को यह महीना काफी पसंद है और इसे श्रावण मास भी कहा जाता हे. इस महीने में सच्चे मनसे देवताओं की पूजा की जाती है. यही नहीं जो लोग इस महीने में अपनी पूजा से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं, उनका घर खुशियों से भर जाता है. इस बाद सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है जो कि 11 अगस्त तक चलेगा. इस महीने में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा 5 राशियों के लोगों पर रहेंगी. जानिए कौन सी हैं वो राशियां.
धनु — ऑफिस में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. आपके बॉस आपसे खुश होंगे और आपके काम की सराहना करेंगे. आपको व्यापार में नए सौदे मिल सकते हैं. नई संपत्ति खरीदने या कहीं निवेश करने की भी संभावना है. सावन के महीने में आप घूमने भी जा सकते हैं.
सिंह — इस माह में इस राशि के लोगों को समाज में मान सम्मान मिलेगा. वे समाज में उच्च प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते हैं. उनके घर में अचानक धन का आगमन हो सकता है. अपनी मेहनत से इन्हें हर कार्य में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य की ओर से वे निश्चिंत रहेंगे.
मीन — इस राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. ज्योतिष शास्त्र एक अनुसार सावन के महीने में जातकों द्वारा अपने हाथ से दान-पुण्य का योग बनता हुआ दिखाई दे रहा है. इस माध्यम से समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपके घर में कोई नया वाहन आ सकता है. बच्चों की शिक्षा के पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है.
मिथुन — सावन में इस राशि के जातक पैसों से भरे रहेंगे. किसी जरूरतमंद की आर्थिक मदद करने का मौका मिलेगा. आप मंदिरों में भी दान कर सकते हैं. आप जो भी काम शुरू करेंगे उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है.
तुला — इस राशि के लोग समाज में सभी को प्रिय होंगे. वे जहां भी जाएंगे, उन्हें सम्मान मिलेगा। मां लक्ष्मी के साथ मां सरस्वती की कृपा भी उन पर बनी रहेगी. आपकी मधुर वाणी सभी को अपनी ओर आकर्षित करेगी. राजनीति में आगे बढ़ने के योग भी बन रहे हैं.