आगरालीक्स…’मधु का पांचवां बच्चा’…ये पांच साल के बच्चे के आधार कार्ड पर उसका नाम है..एडमिशन के लिए स्कूल ने कर दिया मना…पढ़िए एक अचंभित करने वाली खबर
उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक ऐसी हैरान कर देने वाली खबर आई है जिसमें एक बच्चे का एडमिशन इसलिए नहीं हुआ क्योंकि उसके आधार कार्ड पर उसका नाम कुछ अजीब है. बच्चे के आधार कार्ड पर उसके नाम की जगह ‘मधु का पांचवां बच्चा’ ‘बेबी फाइव आफ मधु’ लिखा हुआ है. यह मामला पहली बार इसी शनिवार को बिलसी तहसील के रायपुर गांव में सामने आया. यहां के रहने वाले दिनेश अपनी बेटी का दाखिला कराने के लिए सरकारी प्राथमिक स्कूल पहुंचा. जब उसके दाखिले की बारी आई और टीचर ने अन्य कागजात के साथ आधार कार्ड मांगा तो आधार कार्ड देखकर टीचर हैरान रह गई. बच्ची का नाम इतना अजीब होने पर उसने दाखिला देने से इनकार कर दिया. साथ ही कहा कि दाखिला लेना है तो वह आधार कार्ड की गलती को ठीक कराकर लाएं.
इस मामले में हैरान करने वाली बात ये भी है कि आखिर ये किसकी गलती या लापरवाही है. इसे माता पिता की लापरवाही कहें या आधार कार्ड बनाने वाले की गलती, यह बताना काफी मुश्किल है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है. इस बारे में जिला मजिस्ट्रेट दीपा रंजन ने कहा कि आधार कार्ड पोस्ट आफिस ओर बैंकों में बनते हैं. यह गलती पूरी तरह से लापरवाही के चलते हुई है. आधार कार्ड में नंबर भी नहीं था. हम लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.