आगरालीक्स …आगरा में आधी रात से हरीपर्वत चौराहे से दिल्ली गेट होते हुए मदिया कटरा वाला रोड आधी रात से बंद, फंस सकते हैं जाम में, रूट डायवर्जन देखकर ही निकलें।
आगरा में राजा की मंडी पर बने रेल ओबर ब्रिज की उंचाई बढाई जा रही है। इसके लिए मंगलवार छह अप्रैल की आधी रात से मदिया कटरा आरओबी बंद कर दिया गया। रेलवे के कर्मचारियों ने रात में ही काम शुरू कर दिया है। आरओबी की उंचाई एक फुट बढाई जानी है, इसके लिए 10 मई तक आरोबी बंद रहेगा और रेलवे की टीम काम करेगी।
आवास विकास कालोनी क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबत
आगरा में नेशनल हाईवे पर आईएसबीटी के सामने ओवर ब्रिज का काम चल रहा है, इससे जाम लगा रहता है। बोदला रोड पर सीवर खोदाई की गई थी, वहां भी काम चल रहा है और जाम रहता है। ऐसे में आवास विकास कालोनी क्षेत्र के लोग हरीपर्वत के लिए आना चाहते हैं, उन्हें परेशानी होगी। उन्हें जाम में फंसना पडेगा।
आगरा में रुट डायवर्ट
आगरा पुलिस द्वारा इस संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया गया. जिसके अनुसार इस मार्ग से जाने वाले वाहनों का निम्न प्रकार रूट डायवर्ट किया गया है:—
हरीपर्वत चौराहा की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन आरबीएस के सामने से होकर खंदारी चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
लोहामंडी की तरफ से हरीपर्वत चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन लोहामंडी से सेंट जॉन्स चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
भावना एस्टेट से हरीपर्वत चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मदिया कटरा से तोता ताल होते हुए सेंट जॉन्स चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.