Madia Katra Bridge closed: Vehicle pressure increased in many areas # agra
आगरालीक्स… ( 7 April ) । हरीपर्वत से देहली गेट होकर मदिया कटरा की ओर जाने वाला रेलवे पुल रात से बंद हो गया है। इस रास्ते के बंद होने से लोहामंडी, राजा की मंडी, सेंट जोंस चौराहा समेत अन्य मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। सेंट जोंस चौराहे के समीप ठेल-ढकेलों को हटा दिया गया है।
पुल के दोनों ओर बेरीकेडिंग
राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के समीप मदिया कटरा रेलवे पुल की ऊंचाई बढ़ाने के लिए रेलवे ने इस पुल को छह अप्रैल की रात 12 बजे से बंद कर दिया है। रेलवे ने मदिया कटरा और हरीपर्वत की ओऱ से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए बेरीकेडिंग लगाने के साथ ईंटों का चट्टा लगाकर दीवार भी खड़ी कर दी है, जिस पर पुलिस अधीक्षक यातायात की ओर से जारी बोर्ड को भी लगा दिया गया है।
सेंट जोंस कालेज चौराहे से अतिक्रमण हटाए
मदिया कटरा का रास्ता बंद होने पर शहर के कुछ इलाकों में जाम की समस्या पैदा होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार की रात सेंटजोंस कालेज के पास बनी फूड स्ट्रीट को साफ कर दिया है। यहां लगे खोखे, ठेल-खोमचे वालों को खदेड़ दिया गया है। टेंपो-ई रिक्शा को भी वहां से हटाया गया है। लोहामंडी चौराहा, न्यू राजामंडी तिराहा, राजामंडी बाजार आदि पर भी जाम की समस्या बन रही है।
10 मई तक रहेगा रास्ता बंद
पुल को ऊंचा करने की अवधि पांच अप्रैल से 10 मई तक के लिए निर्धारित की गई है।
रूट डायवर्जन
-हरीपर्वत चौराहा से आने वाले समस्त वाहन आरबीएस के सामने से होकर खंदारी चौराहा होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।
-भावना एस्टेट से हरीपर्वत चौराहे की ओर जाने वाले वाले वाहन मदिया कटरा से तोता का ताल होते हुए सेंट जोंस चौराहा होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।