प्रयागराजलीक्स …Mahakumbh 2025 .महाकुंभ में उमड़ी भीड़ के बाद प्रयागराज संगम स्टेशन किया बंद, भीषण जाम के बाद मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन। बस और बोलेरो की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत। ( Mahakumbh 2025 : Pragraj Sangam station close till 16th February, 10 died in Bolero Bus collide #Pragraj)
महाकुंभ में शुक्रवार से भीड़ बढ़ने लगी थी, शनिवार को भीड़ का दबाव बढ़ने के साथ ही ट्रेनों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के बाद प्रयागराज संगम स्टेशन को 16 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। यह स्टेशन संगम के सबसे नजदीक है। इसके साथ ही शहर में जाम लगने के कारण बाहरी वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराया गया है, पार्किंग भी फुल हो गई हैं।
मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। दो दिन तक मेला क्षेत्र में कोई वाहन नहीं चलेगा।
हादसे में 10 की मौत, 19 घायल
महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालू बोलेरो से प्रयागराज आ रहेथे। प्रयागराज में मिर्जापुर प्रयागराज हार्ठवे पर मनु के पुरा गांव के सामने बोलेरो और बस में आमने सामने की टक्कर हो गई। बोलेरों में 10 श्रद्धालु थे, हादसे में सभी 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बस में सवार 19 यात्रियों की मौत हुई है।
इनकी हुई मौत
हादसे में कोरबा छत्तीसगढ़ के रहने वाले संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ सौरभ, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू, ईश्वरी प्रसाद जायसवाल की मौत हो गई।