आगरालीक्स…महाकुंभ के लिए शाही अंदाज में पंचायती अखाड़े के संतों ने किया छावनी प्रवेश. नागा संन्यासी रहे आकर्षण का केंद्र. पहला शाही स्नान 13 जनवरी को
प्रयागराज में 12 साल बाद लगने जा रहे महाकुंभ की चर्चा इस समय पूरे देश में हो रही है. महाकुंभ के लिए आगरा सहित देश के कोने—कोने से लोग पहुंचेंगे, लेकिन इससे पहले पंचायती अखाड़े के संतों ने यहां पहुंचना शुरू कर दिया है. गुरुवार को शाही अंदाज में इन्होंने छावनी में प्रवेश किया. इनके प्रवेश पर काली मार्ग पर मेला कार्यालय के पास से वाहनेां का आवागमन रोक दिया गया. श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की पेशवाई बाघंबरी गदृदी के सामने नवनिर्मित महानिर्वाणी अखाड़े के भवन से शुरू हुई.
छावनी प्रवेश यात्रा में बड़ी संख्या में नागा साधु संतों के साथ हाथी, घोड़े, ऊंच और बग्घियों पर सवार होकर संत पहुंचे. छावनी प्रवेश में डीजे और ढोल तासा पर संत और भक्त झूमते नजर आए. चांदी और रत्न जड़ित रथों और बग्घियों पर सवार संतों का दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही. इस दौरान सुरखा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था.
