आगरालीक्स…आगरा के वनखंडी महादेव मंदिर के महंत ने त्यागा शरीर. अंतिम दर्शन के लिए लगी भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में ही दी जाएगी समाधि..
आगरा में सिकंदरा के गैलाना स्थित प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर के महंत 86 वर्षीय महंत रघुनाथ भोलेनाथ ने गुरुवार देर रात देह त्याग दी. मंदिर के अन्य पुजारियों ने महंत के देहावसान के बाद उन्हें भगवान वस्त्र पहना कर अंतिम दर्शनों के लिए बिठाया है. सुबह से ही जानकारी होने पर भक्त उनके दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. भक्तों के अनुसार मंदिर परिसर में ही उनके गुरु स्व. राधेश्याम जी के पास उनको समाधि दी जाएगी.
ऐतिहासिक है मंदिर
आगरा के वनखंडी महादेव मंदिर ऐतिहासिक है. आगरा की लगने वाली ऐतिहासिक शिव परिक्रमा के दौरान सभी परिक्रमार्थी इस मंदिर में भी पूजा अर्चना करने के लिए जाते हैं. सावन के हर सोमवार को यहां विशेष पूजा की जाती है. मंदिर के महंत रघुनाथ भोलेनाथ को विशेष शक्तियों वाला माना जाता था. उनकी एक आवाज पर गौशाला की सैकड़ों गाय आकर उनके पास खड़ी हो जाती थीं.