आगरालीक्स ..(Agra News 9th June).आगरा की पॉश कॉलोनी में पड़ोसी ने की पड़ोसी महिला की हत्या, पुलिस जांच में जुटी।
आगरा के थाना कमला नगर में सांई मंदिर के पास बल्केश्वर में एक निजी कंपनी में कार्यरत कांता बलेचा रहती हैं, इसी मकान में मानसिंह अंडे वाले रहते हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि बुधवार को कमरे में कूलर लगाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद के बाद मारपीट होने लगी।
लोहे की रोड सिर पर मारी, मौत
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कूलर को लेकर विवाद बढता चला गया। आरोप है कि मानसिंह ने कांता बलेचा के सिर में लोहे की रोड मार दी, इससे वे जमीन पर गिर गई। सिर से खून बहने लगा। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत की जानकारी होने पर स्थानीय लोग आ गए और भीड लग गई। पुलिस फोर्स पहुंच गया है।
काफी समय से दोनों पक्षों में चल रहा है विवाद
पूछताछ में सामने आया है कि मानसिंह और कांता बलेचा के बीच में कापफी समय से विवाद चल रहा था,दोनों एक ही मकान में रहते हैं और पडोसी हैं, कई बार मामला बढने पर पुलिस भी आ चुकी है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों की भीड जुट गई है, पुलिस पूछताछ में जुटी है।