आगरा के असोपा हॉस्पिटल के पास गैलाना रोड निवासी संतोष सिकरवार को पुलिस ने शुक्रवार रात को चेंकिंग के दौरान सिकंदरा में पकड लिया, वह बाइक से जा रहा था, तलाशी में हैंड ग्रेनेड और दो तमंचे मिलने पर पुलिस के होश उड गए। उससे थाना हरीपर्वत में पूछताछ की गई तो बडी साजिश का खुलासा हुआ है।
हैंड ग्रेनेड से उडाना था गांव
गैलाना निवासी संतोष सिकरवार प्रोपर्टी का काम करता है। एक 200 गज के प्लॉट को लेकर उसका गांव के तेज सिंह और अन्य लोगों से विवाद चल रहा था। इस पर संतोष सिकरवार ने अपने साथियों के साथ बडी साजिश रची। उसने वह तेज सिंह के पूरे परिवार को हैंड ग्रेनेड से स्वतंत्रता दिवस पर उडाने की साजिश रची थी।
2500 रुपये में खरीदा ग्रेनेड, एक साल से घ्रर में रखा
संतोष सिकरवार ने अतरौली से हैंड ग्रेनेड 2500 रुपये में खरीदा था, साथ ही दो तमंचे भी रखीदे थे। वह अपने साथियों के साथ कार से गया था और ग्रेनेड खरीद कर लाया था। एक साल से ग्रेनेड उसके घर में रखा हुआ था। उसे हैंड ग्रेनेड भी चलाना आता है।
शातिर कर चुका है हत्या
शातिर संतोष सिकरवार शाहगंज क्षेत्र में एक हत्या कर चुका है। उस पर 302 और 307 में मुकदमा दर्ज हुआ था और जेल भी गया था।
Leave a comment