आगरालीक्स… आगरा में बारिश के दौरान लोगों की आंखों के सामने साइकिल सहित एक युवक नाले में डूब गया, उसे बचाने के लिए लोग दौडे लेकिन कुछ पता नहीं चला। बारिश में खंभे में करंंट से एक और युवक की मौत हो गई।
आगरा में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही थी, इससे सडकों पर पानी भर गया। कोठी मीना बाजार के पास भी सडक पर पानी भरा हुआ था। इसके बगल से ही गहरा नाला है, नाले की दीवार जगह जगह टूटी हुई है। सडक पर पानी भर जाने के साथ नाला भी लबालब बहने लगा। इससे सडक और नाले का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था। पार्षद आशीष पाराशर के भतीजे के अनुसार साइकिल से एक युवक शाहगंज से कोठी मीना बाजार की तरफ आ रहा था, पीछे से आ रहे वाहनों के होर्न के बाद युवक ने साइकिल को साइट में किया, नाले का अंदाजा न होने से वह साइकिल सहित नाले में चला गया। लोगों ने उसे डूबते हुए देखा, उसे बचाने के लिए दौडे लेकिन पानी भरा हुआ था और सडक और नाले का अंदाजा नहीं हो रहा था।
युवक का नहीं चल सका पता
सूचना पर पुलिस पहुंच गई, बारिश बंद होने के बाद पानी उतरने पर नाले में युवक की तलाश की गई लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। इस हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है, लोगों का कहना है कि नाले की दीवार बनी होती तो हादसा नहीं होता।
खंभे में करंट से मौत
बारिश के दौरान ही एक युवक नालबंद चौराहे के पास से जा रहा था, रोड पार करते समय डिवाइडर पर लगे खंभे में टच हो गया, खंभे में करंट आ रहा था, लोगों की आंखों के सामने युवक की तडप तडप कर मौत हो गई।