मथुरालीक्स…बरसाने में राधारानी के दर्शन को आने वाले भक्तों को नियमित रूप से मिलेगा जलपान के रूप में भोजन. मान मंदिर को सौंपी राधारानी रसोई…
श्रीजी के दर्शन के लिए बरसाने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अब काफी इजाफा होने लगा है. ऐसे में बरसाना आने वाले इन भक्तों के लिए राधारानी रसोई का संचालन मान मंदिर को सौंपा गया है. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र की पहल पर यह निर्णय किया गया है.
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से बरसाने में श्रीजी मंदिर के पास पहाड़ी पर राधारानी रसोई जलपान गृह का निर्माण कराया गया था. 103 लाख रुपये की लागत वाली इस रसोई का संचालन बरसाना के मान मंदिर को दिया गया है. यहां सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक और फिर शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक भक्तों को भोजन कराया जाता है. उपवास के दिन उपवास से जुड़े आहार प्रदान किया जा रहा है. इसे अलावा रविवार को विभिन्न प्रकार के शरबत की सेवा निरंतर रहती है.