आगरालीक्स ….आगरा में एक पति ने बेडरूम में कैमरे लगा दिए, पत्नी का आरोप है कि उसके अश्लील वीडियो बनाने के बाद बदनाम करने की साजिश रची गई। युवती को अपने पति की करतूत पता चल गई, इस मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने घर से चार कैमरे जब्त किए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। युवक का का कहना है कि पत्नी शादी के बाद से ही झगड़ा करने लगी। कई बार आत्महत्या का भी प्रयास किया। वह दिल्ली में रहता। अब वह कुछ गलत कदम न उठा ले इसके लिए ही कैमरे लगाए हैं। इसके पीछे उसे बदनाम करने का कोई इरादा नहीं है।
युवती की शादी 2013 में एत्माद्दौला क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। ससुरालियों द्वारा दहेज केे लिए उसका उत्पीड़न करने पर वह छह महीने पहले मायके चली गई। कोर्ट ने आदेश दिया कि युवक 2500 रुपये प्रतिमाह अपनी पत्नी को बतौर खर्चे के लिए देगा। इसके साथ ही उसे एक कमरा भी देगा, जिससे वह रह सके।
कमरे में लगे थे कैमरे
पांच दिसंबर को युवकी अपनी ससुराल में आ गई, दूसरे दिन उसकी नजर कमरे में लगे एक खुफिया कैमरे पर गई। यह देखकर उसके होश उड़ गए। युवती का कहना है कि पति ने कहा कि यह कैमरे उसे बदनाम करने के लिए लगाए हैं। वह उसकी वीडियो बनाना चाहता है। इस पर युवती अपने मायके चली गई। एसएसपी आफिस में पति और ससुरालियों पर कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
पुलिस ने जब्त किए कैमरे
रविवार को पुलिस जांच को पहुंची। घर के दो कमरे, किचिन और आंगन में कैमरा लगा मिला। इसकी रिकॉर्डिंग भी की जा रही थी। इंस्पेक्टर थाना एत्माद्दौला का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घर में कैमरे लगे मिले हैं। कैमरे छिपाकर नहीं लगाए गए थे। फुटेज को चेक किया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
Leave a comment