आगरालीक्स..Agra News : आगरा सहित देश भर से क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मनाली गए पांच हजार पर्यटक बर्फबारी होने से अटल टनल के पास लगे जाम में फंसे, कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। रेस्क्यू आपरेशन जारी।
सर्दियों की छुट्टी में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्या में लोग हिमाचल प्रदेश के मनाली, शिमला, कुफरी, नारकंडा, कसौली, अटल टनल देखने के लिए गए हैं। सोमवार दोपहर में बर्फबारी शुरू हो गई। इससे सड़कों पर वाहन फिसलने लगे और कुछ ही देर में जाम लग गया।
लाहौल स्पीति से मनाली लौटते समय फंसे वाहन
मनाली से बड़ी संख्या में लोग अपने वाहन से लाहौल स्पीति घूमने गए, दोपहर में बर्फबारी हो गई। इसके बाद लोग लौटने लगे, लाहौल स्पीति से मनाली की तरफ लौटते समय बर्फबारी होने से वाहन सड़कों पर फिसलने लगे। इससे वाहनों की गति कम हो गई। कुछ ही देर में अटल टनल से लाहौल स्पीति मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। अटल टनल में करीब एक हजार वाहन फंस गए।
700 वाहनों को रात तक बाहर निकाला
डीसीपी मनाली केडी शर्मा का मीडिया से कहना है कि वाहनों के अटल टनल के पास फंसे होने पर पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया, रात तक करीब 700 वाहनों को बाहर निकाल दिया गया, लेकिन बर्फबारी और धुंध छाने से वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया है और जाम लगा हुआ है।
कई किलोमीटर पैदल चले लोग
आगरा सहित देश भर से मनाली किराए के वाहन से घूमने गए लोग घंटों जाम में फंसे रहे। जाम ना खुलने पर लोग वाहनों से नीचे उतर आए और पैदल ही कई किलोमीटर तक चले। अटल टनल पार करने के बाद दूसरे वाहन से मनाली के लिए रवाना हुए।