आगरालीक्स…(6 November 2021 Agra News) आगरा में भाईदूज से पहले ही खाली हो गए शहर के कई एटीएम. कैश निकालने के लिए भटकते दिखाई दिए लोग. जिन एटीएम में कैश—वहां लोगों की लाइन
दिवाली को लेकर चार दिन से बैंक की छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में चार दिन के अंदर शहर के एटीएम का कैश खत्म हो गया है. कई एटीएम तो दिवाली के दूसरे दिन ही खत्म हो गए. आज भाईदूज वाले दिन तो शहर के अधिकतर एटीएम खाली ही दिखाई दिए. इसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. दीपावली के मौके पर बैंक चार दिन के लिए बैंक बंद हो गए हैं. ऐसे में लोग सिर्फ एटीएम पर ही निर्भर थे, लेकिन शुक्रवार सुबह से ही शहर के अलग अलग जगहों पर लोगों को एटीएम के बाहर भटकता हुआ देखा गया. शनिवार को भाईदूज के मौके पर भी लोग एटीएम में कैश की तलाश करते दिखे. जिन एटीएम में कैश मिला तो वहां पहले से ही कई लोग निकालने के लिए खड़े दिखाई दिए. इनमें कई एटीएम तो ऐसे थे जो कि तकनीकी कारणों के कारण खराब थे तो कई ऐसे जिनमें कैश नहीं था.
इन एरियाज में सबसे ज्यादा परेशान दिखे लोग
शहर के कमला नगर, दयालबाग, खंदारी, लॉयर्स कॉलोनी, गुड़ की मंडी, सुभाष बाजार, संजय प्लेस, शास्त्रीपुरम, सिकंदरा, रामबाग, सदर आदि स्थानों पर कई एटीएम में कैश खत्म हो गया.