Many famous marriages took place this time in the marriage season
आगरालीक्स…. मैरिज सीजन में इस बार कई चर्चित शादियां हुई हैं। कई शादी लोगों के आकर्षण का केंद्र भी रहीं। जाने कुछ शादियों के बारे में।
मध्य प्रदेश में हुई प्रेरणादायक शादी
इस सीजन में एक प्रेरणादायक शादी हुई मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव में, जहां महिला आईएएस तपस्या परिहार ने यूपीएससी की परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की।
मैं दान की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हूं
आईएएस तपस्या परिहार की शादी इसलिए खास रही क्योंकि उन्होंने कन्यादान कराने से इनकार कर दिया। तपस्या ने अपने पिता से कहा है कि मैं दान की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हूं। उन्होंने शादी में कन्यादान की रस्म नहीं कराई। गांव में इस शादी का रिसेप्शन हुआ है।
वरमाला के समय दुल्हन को लगी झपकी
इंदौर में हुए एक शादी समारोह के दौरान कई दिनों से थकी-हारी दुल्हन को वरमाला के समय स्टेज पर बैठे-बैठे झपकी लग गई। दूल्हा वरमाला लेकर खड़ा भी हो गया। लेकिन दुल्हन नींद की वजह से कुछ देर तक नहीं उठी। इस बीच यह नजारा कैमरों में कैद होकर वायरल हो गया। इसमें शादी की रस्मों को लेकर दुल्हन की परेशानियों के बाद भी उसकी सराहना की जा रही है।

पाकिस्तान मे दुल्हन को गिफ्ट में दिया गधा
पाकिस्तान के अजलान नामक शख्स ने अपनी शादी मे दुल्हन वारिसा को गधा और उसका बच्चा गिफ्ट किया है। वारिसा को जानवरों से प्रेम होने पर यह गिफ्ट 30 हजार रुपये मे खरीद कर दिया। इंस्टाग्राम पर भी इसे पोस्ट किया है।