Agra News: Police department increased the pension of constable who went in coma in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पांच साल से कोमा में गए सिपाही की मदद को आगे आई पुलिस. चार गुना बढ़ाई पेंशन. एक लाख से अधिक का एरियर भी दिया…जानें पूरा मामला
आगरा के खंदौली में रहने वाले सिपाही सागर सिंह की मदद को पुलिस विभाग आगे आया है. ड्यूटी के वक्त सड़क पर गिरने से चोटिल और बाद में कोमा में गए सिपाही की पेंशन को पुलिस विभाग ने चार गुना अधिक कर दिया है. यही नहीं विभाग की ओर से सिपाही के परिवार को एक लाख रुपये से अधिक का एरियर का भी भुगतान किया गया है.
एक्सीडेंट में गिरे और चले गए कोमा में
खंदौली के रहने वाले इस सिपाही का नाम है सागर सिंह. सागर सिंह 2016 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. उनकी पहली तैनाती गौतमबुद्धनगर के थाना फेस दो में थी. सागर सिंह गौतमबुद्ध नगर में ड्यूटी पर थे. 4 सितंबर 2017 को वह ड्यूटी के वक्त एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे ओर हादसे के बाद वह कोमा में चले गए थे. उनके इलाज में परिवार आर्थिक समस्याओं से घिर गया. पिता विशंभर सिंह के अनुसार इलाज में उनके खेत भी बिक गए. सागर सिंह को सेवानिवृत्त करते हुए अशक्तता पेंशन के रूप में 3090 रुपये विभाग की ओर से दिए जा रहे थे. पिता ने बताया कि इस रकम से उपचार कराना मुश्किल हो रहा है.
आगरा के पहले पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह को सिपाही सागर सिंह के पिता विशंभर सिंह ने अपनी पीड़ा बताई. इस पर पुलिस कमिश्नर ने अपर पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल को सिपाही सागर सिंह की मदद के लिए निर्देशित किया. गुरुवार को अपर पुलिस उपायुक्त शिवराम यादव सिपाही सागर सिंह के घर पहुंचे और सिपाही का हाल जाना. पुलिस कमिशनर ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर पुलिस मुख्यालय लखनऊ से पत्राचार किया अब सिपाही के पेंशन में लगभग चार गुना की वृद्धि की गई है. पहले जहां पेंशन 3090 रुपये थी वह अब 12,420 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा पूर्व में कम मिली पेंशन के 1,01,632 रुपये के एरियर का भी भुगतान कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य रूप से भी सिपाही की मदद की जा रही है.