सात दिसंबर को गोकुलपुरा निवासी मार्बल कारोबारी हरी शंकर की बेटी अर्चना चिरंजीवी सेवा सदन जगदीशपुरा में शादी थी। यहां बारातियों की भीड के बीच रात को कैश से भरा बैग चोरी हो गए। बारात में परिचित और रिश्तेदार थे, उनकी तलाशी भी नहीं ली जा सकती थी। अर्चना की विदा होने के बाद परिजनों ने शादी की वीडियो देखी, उन्हें दो युवक दिखाई दिए जो कंधे पर बैग लेकर घूम रहे मार्बल कारोबारी के साथ चल रहे थे, जैसे ही वे झुके दोनों युवकों ने बैग पर झपटटा मार दिया और गायब हो गए।
सोशल मीडिया पर फोटो और 5100 ईनाम
वीडियो से चोरों के फोटो निकाल लिए गए, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी, इस पर दोनों चोरों के पफोटो पफेसबुक और व्हाटस पर पर डालकर लोगों ने चोरों की पहचान करने में मदद मागी। चोरों के नाम और पता बताने वाले को 5100 रुपये और पहचान छिपाने का भी भरोसा दिलाया। सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों चोरों की शिनाख्त हो गई है, ये आजमपाडा के रहने वाले हैं।
छानबीन में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस चोरों की छानबीन में जुटी है। आजमपाडा के लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिससे चोर पकडे जा सकें।
Leave a comment