प्रमुख सचिव एनआरआई विभाग संजीव सरन ने सर्किट हाउस में बताया कि उत्तर प्रदेश के अप्रवासी भारतीयों एवं उनकी मातृभूमि के बीच सम्बंधों को और प्रगाढ़ करने और प्रदेश के चहुंमुखी विकास में उनकी सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से एनआरआई दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कनाडा, अमेरिका, जर्मनी, सिंगापुर, फिजी एवं मिडिलईस्ट देशों के लगभग 150 अप्रवासी भारतीयों की सहभागिता की सम्भावना है। मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा उद्घाटन 4 जनवरी, 2016 को करेंगे।
सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन ने बताया कि अप्रवासी भारतीयों को राज्य की वर्तमान स्थिति, प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्र्रम स्थल होटल आईटीसी मुगल शेरेटन, आगरा में सूचना विभाग द्वारा एक फोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है, जिसमें आजादी के पूर्व तक के महानुभावों से संबंधित चित्र, प्रमुख विदेशी राजनयिकों एवं उद्यमियों की मुख्यमंत्री जी से भेंट एवं विकास कार्यक्रमों के चित्रों का संकलन प्रदर्शित किया जायेगा।
बैठक में सचिव वोकेशनल एजूकेशन भुवनेश कुमार, विशेष सचिव एनआरआई कंचन वर्मा, जिलाधिकारी आगरा पंकज कुमार, जिलाधिकारी मथुरा राजेश कुमार, एसएसपी आगरा डॉ. प्रीतिन्दर सिंह आदि रहे।
Leave a comment