आगरालीक्स.. आगरा में आज से सात घंटे के लिए बाजार खुलेगा, जाने न्यू आगरा क्षेत्र यानी, कमला नगर, दयालबाग, भगवान टॉकीज, वाटरवक्र्स का बाजार कब और किस समय कैसे खुलेगा।
आगरा में अनलॉक 1 में बुधवार यानी तीन जून से शहर के बाजार खुल रहे हैं, इसके लिए सख्त नियम बनाए गए हैं, बाजार सात सात घंटे के लिए चार शिफ्टों में खोले जाएंगे। कुछ बाजार सम विषय और कई बाजार एक दुकान छोडकर एक खोली जाएगी।
दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग ना होने पर की जाएगी सील
बाजारों पर पुलिस और प्रशासन की टीम नजर रखेगी, दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने पर दुकान को सील कर दिया जाएगा, पूरे बाजार को भी चेक किया जाएगा, बाजार की अधिकांश दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो रही है तो उस बाजार को तीन दिन के लिए बंद करा दिया जाएगा।
मास्क ना लगाने पर जुर्मान संग कार्रवाई
घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य है, मास्क ना लगाने पर जुर्माना लगाया जाएगा, 100 100 रुपये और उसके बाद 500 रुपये का जुर्माना है, इसके साथ ही कार्रवाई भी की जाएगी।
दुकानों की सफाई, चल रही तैयारी
मंगलवार को आगरा के बाजारों में दुकानों की सफाई का काम चलता रहा, व्यापारियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक की, दुकान खोलने के समय के साथ ही नियमों की जानकारी दी गई।
ऐसे खुलेंगे शहर के बाजार
सुबह नौ से शाम चार बजे ताजगंज, एत्माउददौला के बाजार
सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कोतवाली दवा बाजार, हींग की मंडी, मोतीगंज, भैरों बाजार, बेलनगंज, सीताराम मार्केट, कचहरी घ्ज्ञाट, गुदडी मंसूर खां, माल का बाजार, पीपल मंडी, शाहगंज, रूई की मंडी, भोगीपुरा, खेरिया मोड, लोहामंडी, राजामंडी बाजार, मदिया कटरा, जयपुर हाउस।
11 से शाम छह बजे तक रावत पाडा, दरेसी नंबर एक, दो और तीन रिटेल दुकानदार, जौहरी बाजार, काला महल, राजेंद्र माहर्केट, मोती कटरा ओर सदर क्षेत्र के बाजार
दोपहर 12 से सात बजे तक कोतवाली सरापफा बाजार, कश्मीरी बाजारख् कपडा बाजार, सुभाष बाजार, नमक की मंडी, दरेसी नंबर एक, दो और तीन की थोक की दुकान, नाई की मंडी कपडा और सराफा बाजार
लोहामंडी बाजार खुलने की शुरूआत सीधे हाथ से होगी, चौराहा बनेगा आधार
छत्ता दुकानें सम विषम तरीके से खुलेंगी, दुकानों पर नंबर डाल दिए जाएंगे
ये बाजार रहेंगे बंद
मंटोला, राम नगर पुलिया से शंकरगढ की पुलिया, पेठा बाजार, ग्यासपुरा के सामने, प्रथवीनाथ फाटक, बाहर खंभा, नगला छउआ, नगला फकीरचंद
साप्ताहिक बंदी
रविवार हींग की मंडी, संजय प्लेस, छत्ता क्षेत्र के बाजार
सोमवार सराफा बाजार, शाहगंज बाजार
मंगलवार काला महल, सदर बाजार,
6 दिन खुलेंंगी फैक्र्टी
कर्मचारियों के बीच में छह फीट की दूरी होनी चाहिए, मास्क अनिवार्य
भवन निर्माण, मरम्मत की छूट, पास की जरूरत नहीं है, राजमिस्त्री, मजदूरों को काम की छूट है, बिल्डिंग मेटेरियल भी आ जा सकेगा, इसके लिए कोई प्रतिबंध नहीं है