आगरालीक्स…(2 July 2021 Agra News) आगरा में अनलॉक 2 में बंद हुए बाजार अब सोमवार को अनलॉक 3 के साथ खुलेंगे. नई गाइडलाइंस होंगी. जानिए किसे मिलेगी राहत
सोमवार से अनलॉक 3
आगरा में अनलॉक 2 आज रात 9 बजे के बाद से समाप्त हो गया है. अब शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी है. सोमवार को जब मार्केट खुलेगा तो अनलॉक 3 के साथ खुलेगा. इसको लेकर नई गाइडलाइंस भी जारी होंगी. बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार को निर्णय लिया गया कि 5 जुलाई से अनलॉक 3 शुरू किया जा रहा है. इसमें मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर, जिम व स्पोर्ट्स स्टेडियम खोलने की अनुमति दी गई है, यानी तीन महीने से बंद जिम, सिनेमाघर, स्टेडियम और मल्टीप्लेक्स सोमवार 5 जुलाई से खुल सकेंगे.
टीम 9 की बैठक में हुआ फैसला
शुक्रवार को सीएम ने टीम 9 के साथ बैठक कर इसका फैसला किया गया. प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर फिलहाल नियंत्रण है. संक्रमण के केस लगातार कम मिल रहे हैं. इसके अलावा एक्टिस केस भी कम हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है कि अब प्रदेश में और भी गतिविधियों को संचालित कर दी जानी चाहिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम योगी ने कहा कि कोविड की वजह से सिनेमाघर संचालकों के व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है.
साप्ताहिक बंदी और कोरोना कर्फ्यू जारी रहेंगे
आगरा सहित प्रदेश के व्यापारियों ने मांग की है कि साप्ताहिक बंदी को एक दिन की जाए. हालांकि इसको लेकर अभी सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि अभी शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी व कोरोना कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेंगे. इनमें फिलहाल छूट देने का कोई भी फैसला नहीं किया गया है.
आगरा के व्यापारी बोले—तीसरी लहर को लेकर सजग रहें
इधर आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने जनता और व्यापारियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया तो वापस से उन्हें फिर से तीसरी बार परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके लिए मास्क लगाना अनिवार्य है, सोशल डिसटेंस का पालन करें. हाथों को सेनेटाइज करें. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि व्यापारी इसका जोरदार तरीके से मुकाबला करें और वैक्सीनेशन करायें तभी तो हारेगा कोरोना. आगरा व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए अपनी अपनी संस्थाओं के प्रमुख लोगों से अपील की है कि बाज़ारों में घुम घुमकर लोगों से मास्क पहनने और बाकी के नियमों का पालन करायें.