Saturday , 19 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Market Unlock from 10th May in Agra : Fir Lodge may for black marketing #agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Market Unlock from 10th May in Agra : Fir Lodge may for black marketing #agranews

आगरालीक्स..(Agra News 8th May) आगरा में कर्फ्यू से दाल से लेकर गुटखा के रेट कई गुना बढे, डीएम प्रभु एन सिंह ने 10 मई से 5 घंटे के लिए दुकान खोलने, ब्लैक में बिक्री करने पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
आठ मई को डीएम प्रभु एन सिंह ने आगरा व्यापार मंडल सहित अन्य बाजार कमेटियों के साथ बैठक की। इसमें 10 मई से किस तरह से बाजार खोला जाएगा, इसे लेकर रणनीति बनाई गई।
डीएम प्रभु एन सिंह ने व्यापारियों को आगाह करते हुए कहा है कि कालाबाजारी करने की शिकायत मिलने पर दुकान सील कर दिया जायेगा और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करायी जायेगी साथ में फुटकर विक्रेताओ को रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है।
एसएसपी मुनिराज जी ने बैठक में कहा कि बाजारों में दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर गोले बना दे भीड़ ना होने दे ग्राहको से वाटसअप पर आडर ले ले जब वो आये तो उनका सामान पैक मिलें। 10 मई को मोतीगंज और रावतपाडा दरेसी जहां खाधान सामग्री की दुकानें खुलेंगी वहां संबधित थाने की अतिरिक्त पुलिस की वयवस्था होंगी जहाँ भीड़ ना होने पायें।

इस तरह खुलेंगी दुकानें
1- फुटकर विक्रेता जो गली मोहल्ले और कालोनियों बस्तियों की परचून की दुकानें सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खुलेंगी।
2- फुटकर परचून की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है।
3- होलसेल सेमी होलसेल की दुकानें खाधान सामग्री की जैसे मोतीगंज रावतपाडा दरेसी गल्ला मंडी छता बाजार आदि सोमवार से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी।
4- होलसेल सेमी होलसेल की लोडिंग अनलोडिंग के लिए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक का समय है।
5- सभी मार्किट फुटकर होलसेल के दुकानदार आवागमन के लिए अपने अपने ऐसोसिएशन से पहचान पत्र ऊपर आगरा व्यापार मंडल लिखकर नीचे अपनी ऐसोसिएशन का नाम लिखकर कर्मचारियो माल ढ़ोने वाले दलालों और संबधित लोगों को जारी करें यह जिलाधिकारी महोदय के आदेश है इसलिए इसका दुरुपयोग ना हो ।
5- प्लास्टिक पैकेजिंग के विक्रेता या पैकेजिंग का काम करने वाले भी सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक खोल सकेंगे।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Heat waves continue in Agra #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में लू चलने लगी है, बचाव के...

बिगलीक्स

Agra News : 3.36 Lakh student appear in DBRAU, Exam start from 21st April 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की परीक्षा...

बिगलीक्स

Agra News : Woman molested in hotel, FIR lodge#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के होटल में दो युवकों ने महिला से...

बिगलीक्स

Agra News : Today weather forecast#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में भीषण गर्मी, प्रदेश में तीसरा सबसे गर्म...

error: Content is protected !!