आगरालीक्स…(18 July 2021 Agra News) आगरा में कल से मार्केट खुल जाएंगे. थर्ड वेव को लेकर अलर्ट है, लेकिन 60% लोग नहीं लगा रहे मास्क. इन राज्यों से आने वाले लोगों को दिखानी होगी RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट.
बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे लोग
आगरा में दो दिन की साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार से बाजार फिर से खुल जाएंगे. आगरा में कोरोना के केस भले ही कम आ रहे हों लेकिन लोग लापरवाही बहुत बरत रहे हैं. बाजारों में लोग बिना मास्क के घूमते हुए देखे जा सकता है. एक आंकलन के अनुसार आगरा में करीब 60 प्रतिशत लोग इस समय मास्क नहीं लगा रहे हैं जबकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट पहले से ही है.
लापरवाही पड़ सकती है भारी
लोगों की ये लापरवाही की एक वजह अधिक सख्ती भी न होना है. बाजारों में बिना मास्क के घूमते लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस बाइक चेकिंग में ही मास्क की चेकिंग कर रही है. लेकिन लोगों की ये लापरवाही भारी पड़ सकती है. बता दें कि विश्व के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. भारत में भी इसको लेकर अलर्ट है. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सचेत भी किया है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर न आए इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन लोगों को भी इसके प्रति ध्यान रखना होगा.
बाहर से आने पर दिखानी होगी नेगेटिव रिपोर्ट
इधर प्रदेश सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पहले ही अलर्ट है. प्रदेश सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी की नियंत्रित स्थिति के बीच हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी. शासन ने 03 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी दर वाले राज्यों से उत्तर प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए नेगेटिव RT-PCR की रिपोर्ट अनिवार्य करने के आदेश जारी किए हैं. यह रिपोर्ट 04 दिन से अधिक पुरानी न हो. हालांकि प्रदेश सरकार ने उन लोगों को छूट देने का फैसला किया है जो लोग टीकाकरण की दोनों डोज ले चुके हों, उन्हें छूट दी जा सकती है. शासन ने सड़क/वायु/रेल मार्गों के अलावा निजी साधनों से आ रहे लोगों के लिए भी यह नियम लागू किए जाने के आदेश दिए हैं.