आगरालीक्स…(13 August 2021 Agra News) आगरा में कल शनिवार को भी खुलेंगे बाजार, लेकिन रविवार को सिर्फ शराब की दुकानें, मेडिकल, बेकरी और डेयरी ही खुलेंगी. जानिए क्या कहना है दुकानदारों का
शनिवार को खुलेंगे बाजार
प्रदेश में कोरोना के केस कम होने के बाद अब लोगों को राहत देने का काम शुरू हो गया है. आगरा सहित प्रदेश में अब शनिवार को बाजारखोलने की अनुमति दे दी गई है. सरकार द्वारा शनिवार को बाजार खोलने का व्यापारियों ने स्वागत किया है. व्यापारियों का मानना है कि त्योहार से पहले शनिवार को बाजार खोलने से उन्हें काफी राहत मिलेगी क्योंकि इससे पहले शनिवार और रविवार की बंदी होने से व्यापार काफी प्रभावित हो रहा था और सरकार से मांग की जा रही थी कि इन बंदी को समाप्त किया जाए.
रविवार को अभी सिर्फ ये दुकानें खुलेंगी
बता दें कि अभी प्रदेश सरकार ने रविवार को बाजार खोलने की अनुमति नहीं दी है. रविवार को पहले की तरह ही केवल शराब की दुकानें, मेडिकल, बेकरी और डेयरी को खोलने की परमीशन दी गई है. इसके अलावा कोई बाजार नहीं खोले जाएंगे.
त्योहार से पहले समाप्त हो रविवार की बंदी
इधर व्यापारियों का अभी भी मानना है कि सरकार को रविवार की बंदी को समाप्त कर देना चाहिए और पहले की तरह बाजारों के हिसाब से एक दिन की साप्ताहिक बंदी ही रहनी चाहिए. इससे दुकानदारों को काफी लाभ मिलेगा और व्यापार को गति भी मिलेगी.
मार्केट में रिस्पांस अच्छा
आगरा अनलॉक हो चुका है. बाजार देर तक खुल रहे हैं. रेस्टोरेंट्स, मॉल्स, सिनेमाघरों को भी खोलने की परमीशन मिल चुकी है. ऐसे में कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन महीने से बेपटरी हुआ व्यापार फिर से पटरी पर आने की कोशिश में तैयार हो गया है. मार्केट में रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है. शाम होते ही मार्केट में खरीदार दिखाई देते हैं. दुकानों पर खरीदारी शुरू हो गई है. रेस्टोरेंट्स पर भी लोग अपनी फैमिली व अपने फ्रैंड्स के साथ पहुंच रहे हैं. कई मार्केट्स में तो भीड़ अच्छी खासी दिखाई दे रही है. इसे लेकर व्यापारियों में थोड़ा उत्साह लौटा है. उनका कहना है कि व्यापार को गति मिलनी ही चाहिए.