Shri Parshvanath Katha going on in MD Jain Inter College, Agra#agranews
आगरालीक्स…(13 August 2021 Agra News) आत्मा की लक्ष्मी, वैभव को प्राप्त करने के लिए तप लक्ष्मी का सेवन करना होता है। तभी आत्मा के गुणों में निखार होता है। शुक्रवार को मुनिश्री ने…।
एमडी जैन इंटर कॉलेज ग्राउंड हरीपर्वत में श्री पार्श्वनाथ कथा में अर्हम योग मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज ने कहा कि राजा आनंद 12 तपों का सेवन कर रहे हैं। आत्मा की लक्ष्मी, वैभव को प्राप्त करने के लिए तप लक्ष्मी का सेवन करना होता है। तभी आत्मा के गुणों में निखार होता है। आत्मा में शुद्धता आती है।
गुरु जी ने उपवास का बहुत महत्व बताया है। उपवास के दिन शान्ति से बैठकर भोजन के समय को भजन में लगाओ। मुनिराज तो जीवन भर करते है, गृहस्थ भी शक्ति अनुसार उपवास अवश्य करें। दोष स्वयं की आलोचना करके ये मिथ्या हो कह कर प्रायश्चित करें और जो दोष बड़े हो दूसरों के देखने में आए, दूसरों ने गलत समझा हो, तो गुरु जी को बताना। दूसरों के सामने प्रायश्चित लेकर गलती को स्वीकार करना ये सबसे पहला अन्तरंग तप है। अपनी गलतियों पर भीतर अन्तरआत्मा में ऐसा दुःख करना सीखो कि जो पाप मुझसे हुआ है, हे भगवन, हे गुरूजी जो पाप मुझसे हुआ है, उसे मैं छोड़ना चाहता हूं। प्रायश्चित करना चाहता हूं। आज ही अपने आपको शुद्ध करना चाहता हूं।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ छीपीटोला नॉर्थ ईदगाह, मधु नगर सदर शैली के द्वारा मंगलाचरण के साथ हुआ। दिल्ली से पधारी सौम्या जैन ने अर्हम दीप के बारे में भक्तों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन ने किया। मीडिया प्रभारी शुभम जैन के मुताबिक, भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव 15 अगस्त को मनाया जाएगा। आगरा दिगबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश जैन, महामंत्री सुनील जैन, अर्थमंत्री राकेश जैन, प्रदीप जैन, पुष्पेंद्र जैन, जितेंद्र जैन, अशोक जैन, निर्मल मौठया, हीरालाल बैनाड़ा, निरजनलाल बैनाड़ा, अमित सेठी, गौरव जैन चौधरी, पवन जैन मौजूद रहे।