Free health checkup for 200 women at Sarvodaya Medicare Clinic, Agra#agranews
आगरालीक्स…(13 August 2021 Agra News) आगरा के सर्वोदया मेडिकेयर क्लीनिक में 200 महिलाओं का हुआ फ्री हेल्थ चेकअप. डॉ. जसनीत ढींगरा कपूर ने बताया—हर माह लगेगा कैंप…
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगा कैंप
सर्वोदया मेडिकेयर क्लीनिक, न्यू लाजपत कुंज, मास्टर प्लान रोड पर शुक्रवार को निशुल्क महिला स्वास्थ्य एवं जांच शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया गया. शिविर में करीब 200 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जसनीत ढींगरा कपूर द्वारा किया गया. डॉ. कपूर ने बताया कि आज कोरोना की मार झेल रहे लोगों की कुछ मदद करने के लिए इस कैंप का आयेाजन किया गया.
कई मरीजों में हाइपरटेंशन, बीपी की समस्या मिली
उन्होंने बताया कि कैंप के माध्यम से कुछ ऐसे मरीज को चिन्हित किया गया जिनको पहली बार शुगर, थायराइड, बीपी, हाइपरटेंशन की समस्या देखने को मिली. इस शिविर में मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, निशुल्क शुगर व बीपी की जांच, खून की अन्य जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट, अल्ट्रासाउंड केवल 500 रुपये में किया गया. शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने पर डिलीवरी एवं अन्य आपरेशन पर 5 हजार रुपये की छूट वि निशुल्क दवा वितरण किया गया. कोविड के सभी नियमों का पालन करते हुए शिविर का संचालन हुआ. डॉ. जसनीत ढींगरा कपूर ने बताया कि निशुल्क महिला स्वास्थ्य एंव जांच शिविर हर माह आयोजित किया जाएगा और गुरुवार को प्रसूति एवं स्त्री रोग की निशुल्क ओपीडी रहेगी.