Markets will open on Sundays but will be closed weekly, know which market will remain closed on which day#agranews
आगरालीक्स… आगरा में अब हर दिन खुलेंगे बाजार, लेकिन हर बाजार की साप्ताहिक बंदी जरूर रहेगी. जानिए किस दिन कौन सा बाजार रहेगा बंद…नाइट कर्फ्यू को लेकर ये हैं आदेश
कोरोना पर प्रभावशाली नियंत्रण के बाद प्रदेश की योगी सरकार अब लोगों को राहत दे रही है. शुक्रवार को सबसे बड़ी राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने अब सभी दिन बाजार खोलने की परमीशन दे दी है. यानी अब संडे का लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया है. संडे की बंदी समाप्त होने के बाद से आगरा के व्यापारियेां में खुशी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की रोकथाम के लिए बनाई गई टीम-9 की बैठक में ये फैसला लिया है. जल्द ही इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी जाएगी.
नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा..
हालांकि सरकार ने अभी नाइट कर्फ्यू पर कोई भी आदेश नहीं दिया है. इस हिसाब से अभी प्रदेश के सभी जिलों में रात दस बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इसके अलावा बाजारों में साप्ताहिक बंदी तय है. जिस दिन जो बाजार बंद रहता है, उस दिन वो बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा. प्रशासन द्वारा इसका आदेश अभी आना है लेकिन मार्केट सूत्रों के अनुसार जानिए किस दिन कौन सा बाजार बंद रहेगा.
रविवार को ये बाजार रहेंगे बंद
बेलनगंज, गुदडी मंसूर खा, धूलिया गंज,पफ्रीगंज, पथवारी, लेन गउशाला, छत्ता बाजार, कहचहरी घाट, पिफलिपगंज, दरेसी नंबर तीन, यमुना किनारा, न्यू मार्केट, जीवनी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर,बांस दरवाजा, मोती गंज, गली बाराभाई, नूरी दरवाजा, हींग की मंछी,संजय प्लेस।
सोमवार को ये बाजार रहेंगे बंद
सुभाष बाजार, तिकोनिया, शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नंबर 1, 2, एमजी रोड, सांई की तकिया चौराहा से सेंटजोंस चौराहे तक,राजा की मंडी,जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी रोड बोदला बाजार,आवास विकास कालोनी, मदिया कटरा,हलवाई कीबगीची,पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम, माल का बाजार,लोहामंडी, नौबस्ता,शाहगंज, गोकुलपुरा, जौहरी बाजार, कसरेट बाजार, लुहारगली, रावतपाडा, तिलक बाजार,पीपलमंडी,ख्वाजा की सराय, ताजगंज, रकाबगंज, विभव नगर, जसवंत सिनेमा से फव्वारा, नाई की मंडी चौराहा, मीरा हुसैनी, छिली ईंट रोड, सदर भटटी, सेठगली, मंटोला, हास्पिटल रोड, पंचकुइया, मोती कटरा, पफव्वारा, घटिया मामू भांजा।
मंगलवार को ये बाजार रहेंगे बंद
काला महल, नामनेर, जीवनीमंडी, बल्केश्वर, कमला नगर, लगडे की चौकी, एमएल रोड, सुल्तानगंज, देहली गेट, एमजी रोड सेंटजोंस चौराहे से भगवान टाकीज तक, गांधी नगर, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, राजपुर चुंगी क्षेत्र,शमसाबाद रोड का क्षेत्र,प्रतापपुरा, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, बालूगंज, किशनगढ, नगला छउआ, सुल्तानपुरा,अर्जुन नगर, खेरिया मोड, जगनेर रोड, लालकुर्ती, बुंदूकटरा, मधु नगर, गोपालपुरा, देवरी रोड,कुतलुपुर, हरीपर्वत, स्वामीबाग, दयालबाग, ईदगाह, न्यू आगरा, मदिया कटरा, वजीरपुरा, पीर कल्यानी, बाग पफरजाना, सिकंदरा, रुनकता, घटिया आजम खां, सिटी स्टेशन रोड,शहजादी मंडी, कटरा वजीर खां, मुस्तपफा क्वारटर, रामबाग, जमुना ब्रिज, यमुना पार, हाथरस रोड, सेवला।