आगरालीक्स…कोरोना काल में शादी के लिए गाइड लाइन जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, कार्ड पर लिखा होगा मास्क लगाकर आना। सोशल मीडिया पर शादी में कम लोगों को बुलाने की अपील भी ट्रेंड कर रही है। शादी समारोह में लोगों के बुलाने के लिए प्रशासन की अनुमति के साथ शादी के कार्डों पर मास्क लगाकर आने की अपील भी छपवानी होगी। शादी समारोह की दावत को शाम छह बजे से शुरू कर देना होगा। हालांकि पुलिस प्रशासन ने अभी से शादी समारोह स्थलों को चेक करना शुरू कर दिया है।
देवोत्थान एकादशी (बुधवार) से शादी विवाह के कार्यक्रम तेज हो जाएंगे। कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन सर्तकता बरत रहा है। शादी समारोह में सौ लोगों को बुलाने के लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति ली जा रही है। साथ ही शादी के कार्डों पर मास्क लगवान की अपील छपवाने को कहा जा रहा है। साथ ही कुछ शादी कार्डों पर लोगों ने खुद ही अपील करना शुरू कर दिया है, जैसे मेरे चाचा की शादी में मास्क लगाकर जरूर जरूर आना।
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शादी समारोह वाले घरों में भी सजगता बरती जा रही है। हलवाइयों के साथ खाना परोसने वालों के हाथों में गल्बस, मास्क आदि का प्रबंध भी किया जा रहा है।
पुलिस काट रही है चक्कर
शादी समारोह की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिसकर्मी भी धर्मशाला, गेस्ट हाउस आदि में चक्कर लगाकर कोविड नियमों के पालन को भी देख रहे हैं क्योंकि शादी की दावत को देखते हुए कुछ लोगों द्वारा देवोत्थान से पहले ही दावत शुरू करा दी है, जिससे शादी वाले दिन ज्यादा भीड़ नहीं हो सके।