आगरालीक्स.. आगरा में डॉ भीमराव आंबेडकर विवि की परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल हुआ है। जिस केंद्र पर परीक्षा में नकल चल रही थी, वहां भाजपा नेता के दो कॉलेजों का सेंटर है। इस वीडियो के सामने आने के बाद विवि प्रशासन जांच करा रहा है।
आगरा के आंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षाएं चल रही हैं। बुधवार को क्रष्णा एकेडमी बिचपुरी के परीक्षा केंद्र पर कुछ युवक मोबाइल लेकर घुस गए। कॉलेज के एक कमरे में जमीन पर छात्र छात्राएं बैठे हुए थे और बीएससी का पेपर दे रहे थे। कमरे में नकल सामग्री भी पडी हुई थी। इस कमरे में एक युवक के पिस्टल लगी हुई थी, वीडियो में पिस्टल लगा हुआ युवक भी दिखाई दे रहा है। इसके बगल के कमरे में टेबल चेयर पर बैठकर छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। इसमें भी छात्र छात्राएं पास पास में बैेठे थे।
वायरल वीडियो की जांच करा रहा विवि प्रशासन
विवि प्रशासन वायरल वीडियो की जांच करा रहा है, इस वीडियो में परीक्षा देते हुए छात्र दिखाई दे रहे हैं। विवि की प्रशासन की टीम के साथ परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करेगी, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
15 मार्च को विवि की परीक्षा में हुई कार्रवाई
15 मार्च को आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर की परीक्षा में बीएससी के छात्र ने अपनी कॉपी फाड दी। एक केंद्र पर प्रशासन की टीम ने नकल कराने पर 10 कक्ष निरीक्षक हिरासत में ले लिए। वहीं 25 नकलची पकडे गए हैं। वहीं, बुधवार की परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल होने के बाद कमेटी गठित कर दी गई है।
आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षाएं चल रही हैं। गुरुवार को आगरा ग्वालियर रोड स्थित राजा एसपी सिंह कॉलेज में तीसरी पाली में दोपहर तीन बजे से बीएससी की द्वितीय वर्ष की परीक्षा चल रही थी। कॉलेज में प्रथम तल पर छात्र मोहसिन उस्मानी निवासी आजमपाडा, शाहगंज परीक्षा दे रहा था। उसने कक्ष निरीक्षक केके तिवारी और अनिल कुमार से नकल कराने के लिए कहा, उन्होंने इन्कार कर दिया।
फाड दी कॉपी
पेपर का समय खत्म होने पर कक्ष निरीक्षक ने छात्र मोहसिन से कॉपी मांगी, इस पर उसने अपनी कॉपी फाड दी। इस मामले में परीक्षा नियंत्रक अजय दीप चौहान की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एटा के कॉलेज में 10 कक्ष निरीक्षक हिरासत में लिए
गुरुवार को अलीगंज रोड स्थित दीनबंधु दीनानाथ महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर उपजिलाधिकारी सदर ब्रजेश कुमार सिंह एवं सीओ वरुण कुमार ने छापा मारा। कॉलेज में बीएससी भौतिक विज्ञान का पेपर चल रहा था। अधिकारियों ने जब परीक्षार्थियों की कापियां देखीं तो अधिकांश के उत्तर एक जैसे ही नहीं थे वरन सवालों क्रम में भी समानता थी। छात्रों से सवालों के जवाब पूछे गए, जिनके उन्होंने कॉपी में उत्तर लिख दिए थे, उसका भी जवाब नहीं दे सके। ऐसे में सामूहिक नकल की आशंका में केंद्र पर मौजूद दस कक्ष निरीक्षकों को कोतवाली देहात पुलिस ने हिरासत में ले लिया।