नईदिल्लीलीक्स… (21 june ) । राजधानी के उद्योग नगर में आज सुबह एक जूता फैक्ट्री में भंयकर आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह है कि उसे काबू में करने के लिए 31 दमकल गाड़ियां लगाई गई हैं। पांच-छह लोग लापता हैं।
सुबह लगी आग
दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर दो दर्जन दमकलें भेजी गई लेकिन बाद में सात गाड़ियां और भेजी गईं।
आग पर काबू करने के प्रयास जारी
उद्योग नगर स्थित इस इंटरनेशनल कंपनी का जूतों का शोरूम है। फैक्ट्री के मालिक पंकज गर्ग ने बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाले आधा दर्जन लोग लापता हैं। सभी लोग फैक्ट्री में काम करते हैं। आग पर काबू करने का प्रयास जारी है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चला।