आगरालीक्स… आगरा में रात में घने कोहरे में यमुना एक्सप्रेस वे पर कार आगे चल रहे टैंकर में जा घुसी, एक किलोमीटर तक कार टैंकर में फंसी रही। हादसे में कारोबारी की मौत
कानपुर के काकादेव के रहने वाले 30 साल के कारोबारी परमजीत सिंह सियाज कार से नोएडा जा रहे थे। मथुरा पहुंचने के बाद जैसे ही वे यमुना एक्सप्रेस वे पर राया कट पर पहुंचे, आगे चल रहा दूध का टैंकर दिखाई नहीं दिया और उनकी कार दूध के टैंकर में जा घुसी।
एक किलोमीटर तक कार फंसी रही
दूध का टैंकर चलता रहा और कार करीब एक किलोमीटर तक टैंकर में फंसी रही, माइल स्टोन 110 पर टैंकर के रुकने के बाद कार को निकाला गया। मगर, तब तक कार सवार परमजीत की मौत हो चुकी थी।