Friday , 27 December 2024
Home टॉप न्यूज़ Mathura News : Couple holy dip in Radha Kund on Ahoi Ashtami for baby 0n 17th & 18th October 2022 #mathura
टॉप न्यूज़बिगलीक्समथुरायूपी न्यूज

Mathura News : Couple holy dip in Radha Kund on Ahoi Ashtami for baby 0n 17th & 18th October 2022 #mathura

मथुरालीक्स…. डॉक्टर भी हैरान, आईवीएफ के दौर में निसंतान दंपती संतान की चाह में आगरा रीजन में राधाकुंड में स्नान करेंगे, हजारों की संख्या में निसंतान दंपती पहुंचे, जानें राधाकुंड और श्यामकुंड के बारे में।

गोवर्धन, मथुरा की परिक्रमा में राधाकुंड और श्यामकुंड हैं। अहोई अष्टमी पर आज यानी 17 अक्टूबर की रात 12 बजे से 18 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे तक हजारों की संख्या में निसंतान दंपती स्नान करेंगे। हजारों की संख्या में निसंतान दंपती पहुंच गए हैं, कुछ ही देर में राधाकुंड में स्नान शुरू हो जाएगा।


ये है मान्यता
ऐसी मान्यता है कि श्रीश्रीकृष्ण ने राक्षस जो बछड़े का रुप धरकर आया था उसे मार दिया। इससे श्रीकृष्ण को गोहत्या का पाप लग गया। गोहत्या के पाप से मुक्ति के लिए श्रीकृष्ण ने अपनी बंशी से राधाकुंड तैयार कर दिया। अहोई अष्टमी की रात 12 बजे श्रीकृष्ण ने सभी तीर्थो को राधाकुंड में एकत्रित कर दिया। इसके बाद श्रीकृष्ण ने सभी तीर्थों के जल से स्नान किया, इससे श्रीकृष्ण गोहत्या के पाप से मुक्त हो गए। इसके बाद से राधाकुंड में निसंतान दंपती संतान की चाह के लिए अहोई अष्टमी के दिन ​स्नान करने लगे, द्वापर काल से यह परंपरा चली आ रही है।
राधा कुंड और के साथ कृष्ण कुंड
राधाकुंड के साथ ही कृष्ण कुंड है। ये अलग अलग बने हुए हैं और करीब 10 एकड़ में फैले हैं, दोनों कुंड का जल एक दूसरे से मिला हुआ है लेकिन दोनों के जल का रंग अलग अलग है। राधाकुंड का जल श्वेत तो कृष्ण कुंड का श्याम है, इसलिए श्याम कुंड भी कहते हैं।

Related Articles

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : The first Junior National Hammer Ball Championship is being held in Agra

आगरालीक्स…आगरा में पहली जूनियर नेशनल हैमर बॉल चैंपियनशिप हो रही है, कई...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : RSV Tigers defeated Adhyant Titans on the third day of Agra Badminton Premier League 12

आगरालीक्स…आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग 12 : आरएसवी टाइगर्स की आध्यंत टाइटंस पर...

बिगलीक्स

Agra News: Bike riders tried to kidnap a three year old child playing outside the house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सनसनीखेज वारदात. घर के बाहर खेल रहे तीन साल के...

बिगलीक्स

Agra News: Convenience fee will have to be paid to view CCTV footage of accident in Agra Smart City…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में स्मार्ट सिटी कैमरों के सीसीटीवी फुटेज देखना चाहते हैं तो...