मथुरालीक्स…. मथुरा के राया में दीपावली पर पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, दुकानदार और ग्राहक आग में झुलसे, वाहन भी जले।
मथुरा के राया में राधा गोपाल बाग में पटाखा की दुकानें लगी हुई थी, दोपहर में बम पटाखे की एक दुकान में आग लग गई। आग लगने से बम पटाखे फटने लगे, जिस दुकान में आग लगी थी उसके बगल की दुकानों में भी आग भड़के लगी। कुछ ही देर में कई दुकानों में आग लग गई और बम पटाखे फटने लगे।
धुआं के बीच बचाव कार्य में जुटे लोग
बम पटाखे की तेज आवाज और धुआं के बीच स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन आग की लपटें तेज होती गई। दुकानदार के साथ ही ग्राहक भी आग की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस कर्मियों ने भी आग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ ही देर में आग की लपटें बेकाबू होती चली गई।
एक दर्जन लोग आग में झुलसे
आग की लपटें तेज होने से दुकान में फंसे लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका। एक दर्जन से अधिक लोग आग में झुलस गए। वाहन भी जल गए। आग में बुरी तरह से झुलसे लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया। आग में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।