मथुरालीक्स…बिजली के तार टकराने से निकली चिंगारी. 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख…फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
आगरा मंडल के मथुरा जिले में आज दोपहर बिजली के तार टकराने से निकली चिंगारी ने गेहूं की फसल जलाकर राख कर दी. खेत में खड़ी फसल में आग लग गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 10 बीघा फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. पीड़ित किसानों ने मुआवजे की मांग की है.
यहां की है घटना
घटना थाना सुरीर के नयाबांस गांव की है. दोपहर के समय हवा चलने से खेत के ऊपर से निकल रहे बिजली के तार आपस में टकरा गए. तारों के टकराने से निकली चिंगारी खेत तक पहुंच गई और फसल ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते पकी फसल में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. शोर सुनकर अन्य ग्रामीण आग बुझाने आ गए. एक किसान ने ट्रैक्टर से आगे की फसल जोत दी. दो खेतों में गैप हो जाने से आग आगे नहीं बढ़ी. हालांकि आग की चपेट में 10 बीघा फसल जल गई.
सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. ग्रामीण कपिल कुमार की 5 बीघा और ओम प्रकाश की 5 बीघा फसल जली है. इसके अलावा मुरानी गुप्ता की भुस की बुर्जी जल गई है. किसानों से आग से हुए नुकसान पर मुआवजे की मांग की है