मथुरालीक्स …..ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, वृन्दावन में उमड़ी भी, ढाई किलोमीटर लंबी लाइन, आज सुनहरे श्रंगार में देंगे चरण दर्शन, रूट डायवर्जन भी किया गया है।
अक्षय तृतीया और वीकएंड के चलते शनिवार को वृन्दावन में जबरदस्त भीड़ रही। सुबह से ही ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए लोग पहुंचने लगे। सुबह छह बजे से ही भीड़ जुटने लगी, विद्यापीठ चैराहे से फोगला आश्रम की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी गई। सुबह आठ बजे से हरिनिकुंज चैराहा से भी आगे इस्काॅन रोड तक लंबी लाइन लग गई। लाइन में एक से डेढ़ घंटे लगने के बाद लोग मंदिर तक पहुंचे और ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन किए।
पीत वस्त्र में होंगे चरण दर्शन
रविवार को बांके बिहारी जी पीत वस्त्र पहनकर चरण दर्शन देंगे। बिहारी जी गर्भग्रह में विराजमान रहेंगे, सांयकालीन वेला में सर्वांग दर्शन होंगे।
रुट किया गया है डायवर्ट
यहां की गई है पार्किंग की व्यवस्था
छटीकरा की तरफ से आने वाले वाहनों को वैष्णोदेवी मंदिर पार्किंग, रायल भारती मोड़, मल्टी लेवल पार्किंग पर खड़ा कराया जाएगा।
वीआपी के लिए मथुरा मार्ग से अटल्ला चैक से परिक्रमा कट होते हएु रमणरेती पुलिस चैकी के रास्ते जादौन पार्किंग तक पहुंचाया जाएगा। यहां से वीआईपी पैदल ही मंदिर पहुंचेंगे।
मांट की ओर से आने वाले वाहनों को पैंटून पुल से पहले पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा
सुनरख, नगला रामताल से आने वाले वाहनों को षटशिखर के समीप पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा
मथुरा से आने वाले वाहनों को 100 शैयया पार्किंग, दारुक पार्किंग, पर्यटक सुविधा केंद्र की पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा
यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहनों को पानीगांव चैराहा, यमुना पुल के समीप अस्थायी पार्किंग पर और प्रभु मायाधाम पार्किंग पर खड़ा कराया जाएगा