मथुरालीक्स …ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की तरह से द्वारिकाधीश मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध का ट्रायल, पांच रुपये के पाउच में पैक कर लॉक किया जाएगा मोबाइल। मंदिर परिसर में सेल्फी और फोटो लेने से हो रही अव्यवस्था के बाद लिया गया निर्णय।
मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने के लिए दो दिन का ट्रायल शनिवार से शुरू किया गया। मोबाइल लेकर मंदिर जा रहे श्रद्धालु को प्रवेश द्वार पर रोक लिया गया। उनका मोबाइल एक पाउच में रखवाया गया, उस पाउच को लॉक कर दिया गया। श्रद्धालु को पाउच दे दिया गया। इस पाउच के लॉक को कोई खोल नहीं सकेगा, इसके चलते मंदिर परिसर में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। मंदिर से बाहर निकलते समय निकास द्वार पर मंदिर के कर्मचारियों द्वारा ही पाउच के लॉक को खोला जाएगा, इसके बाद मोबाइल इस्तेमाल कर सकेंगे। द्वारिकाधीश मंदिर में दो दिन के लिए ट्रायल किया गया है, इसके सफल रहने पर मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हो चुका है ट्रायल
इसी तरह का प्रयोग ठाकुर बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में किया गया था लेकिन ट्रायल सफल नहीं हो सका। मगर, मंदिर परिसर में मोबाइल का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई।