Mathura-Vrindavan News : 65 year old devotee died in Thakur Banke Bihari Temple#Vrindavan
वृंदावनलीक्स …( Mathura-Vrindavan News)..ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी के मंदिर में उमड़ी भीड़, एक श्रद्धालु की मौत। ( Mathura-Vrindavan News : 65 year old devotee died in Thakur Banke Bihari Temple)
वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए देश भर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, रविवार को सुबह से ही मंदिर में दर्शन करने के लिए लंबी लाइन लग गई। धक्कामुक्की और भीड़ के बीच में श्रद्धालुओं को परेशानी होने लगी। मंदिर परिसर के अंदर भीड़ का दबाव और बढ़ गया। बुजुर्ग श्रद्धालुओं को ज्यादा परेशानी हुई।
बेहोश होकर गिरे श्रद्धालु की मौत
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर परिसर में भीड़ का दबाव अधिक होने के कारण एक श्रद्धालु बेहोश होकर गिर गए, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी तबी तक मौत हो चुकी थी। पुलिस की जांच में श्रद्धालु 65 साल के माम चंद्र सैनी बताए गए हैं, वे कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं और ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए आए थे।
एकादशी से जन्माष्टमी तक जबरदस्त भीड़
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हरियाली तीज और एकादशी के बाद से भीड़ लगातार बढ़ रही है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। जन्माष्टमी तक इसी तरह की भीड़ रहने का अनुमान है। इसके लिए बुजुर्ग और बच्चों से मंदिर में न आने की अपील भी की गई है।