आगरा के गांधी नगर में मात् धाया न्यास भवन है, यहां अनाथ बच्चे रहते हैं। टोकरी में लोग बच्चे छोड जाते हैं, मात् धाया न्यास द्वारा उनका पालन पोषण किया जाता है। मंगलवार शाम को यहां आग लग गई। स्टोर रूप से धुआं निकलने पर खलबली मच गई। मात् धाया न्यास के कर्मचारियों के साथ आस पास के लोग भी आ गए और चार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
एटा में जिंदा जले दो बच्चे, फायर असफर निलंबित
एटा में मंगलवार सुबह दस बजे कचहरी रोड पर सक्सेना फर्नीचर के मकान और गोदाम में आग लग गई। इसमें दो बच्चे जिंदा जल गये। बच्चे की मौत की खबर से लोग आक्रोशित हो गये। इन लोगों ने फायर ब्रिगेड की लापरवाही से नाराज लोगों ने पथराव किया तो पुलिस ने जनता पर आंसू गैस के गोले दागे।
एटा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जेएन दोहरे और लीडिंग फायर मैन निरंजन प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर लापरवाही के आरोप हैं। साथ ही पीड़ित परिवारीजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है।