14 नवंबर को खंदारी के पॉश इलाके में अवनीश ग्रोवर और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी, इसके बाद 22 नवंबर को बेखौफ बदमाशों ने सराफा धन कुमार जैन को उनके घर के बाहर गोली मार दी गई, उनके साथ सरकारी गनर के साथ प्राइवेट गनर भी था। इसके विरोध में 23 नवंबर को केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया के निर्देशन में कारोबारियों ने आईजी कार्यालय पर धरना दिया तो उन पर लाठी चार्ज कर खदेड दिया गया। इसमें मीडिया कर्मियों के भी चोट आई है। इसे लेकर मंगलवार को विभिन्न व्यापारिक संगठनों की बैठक हुई। ताज प्रेस क्लब में मीडिया पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की गर्इ्। शाम को व्यापारिक संगठनों ने बुधवार को बंद का आहवाहन किया है।