Matratwa Diwas…IMA provided free medical services
अलीगढ़़लीक्स… मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए प्रदेश में हर महीने की 9 तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इसी अभियान के तहत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अलीगढ़ की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ सदस्यों ने पी एच सी, सी एच सी केंद्रों एवं अपने हॉस्पिटल में प्रसव पूर्व स्वास्थ्य की जांच एवं परामर्श की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई ।
इसी क्रम में डॉक्टर जोली वार्ष्णेय एवं डॉक्टर रिंकल गुप्ता ने पला साहिबाबाद, डॉ अलका मित्तल एवं डॉ सुरभि अग्रवाल ने बेगम बाग , डॉ पुनीता अरोड़ा गर्ग ने नगला तिकोना में सेवाएं दी । डॉ चारु महेश्वरी डॉक्टर आशा राठी , डॉक्टर नीति गोयल, डॉक्टर अल्पना वार्ष्णेय, डॉक्टर अंजुला भार्गव डॉ अभिनेष शर्मा , डॉक्टर ममता वार्ष्णेय, डॉक्टर स्वाति वार्ष्णेय, डॉ दिव्या चौधरी , डॉक्टर अंजली गुप्ता , डॉ अंजू गुप्ता डॉक्टर मीनाक्षी सूद , डॉक्टर उरूज फातिमा , डॉ नम्रता भारद्वाज आदि ने अपने हॉस्पिटल में निशुल्क ओपीडी की ।
आएमए अध्यक्ष डॉ विपिन गुप्ता, सचिव डॉ भरत कुमार वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह, डॉक्टर सुवेक वार्ष्णेय, डॉ नेहा त्यागी सिंह , डॉक्टर आयुष सिंघल डॉक्टर लवनीष मोहन अग्रवाल, डॉ अनूप कुमार, डॉक्टर जी के सिंह, डॉक्टर नागेश वार्ष्णेय, डॉ केशव गुप्ता , आदि ने सराहनीय योगदान दिया।