Devotees performed Rudrabhishek of Shri Dharmeshwar Mahadev Baba
अलीगढलीक्स… माँ सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्तावधान में डी एस डिग्री कॉलेज के महादेव मंदिर मे श्री धर्मेश्वर महादेव बाबा का रूद्राभिषेक किया गया । पंडित विमल वेद पाठी ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई, उसके बाद सभी सदस्यों ने पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ श्री धर्मेश्वर महादेव बाबा का रूद्राभिषेक किया । रुद्राभिषेक के उपरांत सभी ने श्री धर्मेश्वर महादेव बाबा की आरती करके आशीर्वाद प्राप्त किया ।
अध्यक्षा रेशू अग्रवाल ने कहा कि सावन का महीना एक पवित्र महीना होता है, इसलिए हर किसी को इस महीने मे धार्मिक और सामाजिक कार्य करते रहना चाहिये। क्लब के अधिवक्ता भुवनेश अग्रवाल ने कहा कि जहां पैसा काम नहीं आता है, वहाँ पुण्य और दान काम आता है, इसलिए हम सभी को भगवान की भक्ति अवश्य करते रहना चाहिए । क्लब के सदस्य गगन अग्रवाल और नमन शर्मा के नेतृत्व में सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया ।
इस दौरान पंडित आचार्य हेमंत शास्त्री, पंडित दिव्यान्शु शर्मा, दीपक गोयल (हरदुआगंज), कवि प्रेम किशोर पटाखा, हरीशचंद शर्मा (पहलवान लस्सी), अखिलेश अग्रवाल, सविता सिंह, कविता गुप्ता, पूजा यादव, आरती गुप्ता, आकृति अग्रवाल, गगन अग्रवाल, प्रगति अग्रवाल, सतीश यादव ( लाल लैब ), भरत भैया, दीपक पंडित आदि मौजूद थे I