आगरालीक्स.. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार आज थमेगा। अलीगढ़, मथुरा में भी चुनाव। हेमा सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
यूपी में दूसरे चरण में 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। दूसरे चरण में यूपी के कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
मथुरा, ग्रेनों में ज्यादा, बुलंदशहर में सबसे कम प्रत्याशी
गौतम बुद्धनगर व मथुरा सीट पर सर्वाधिक 15-15 प्रत्याशी हैं। बुलंदशहर में सबसे कम छह प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अमरोहा में 12 मेरठ में आठ बागपत में सात गाजियाबाद व अलीगढ़ में 14-14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 16777198 मतदाता करेंगे।
मोदी, राहुल समेत दिग्गजों ने ताकत झोंकी
राजनीतिक दलों के नेता आधार प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी प्रचार अभियान में शामिल हैं। पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में धुआंधार चुनाव प्रचार करने वाले हैं। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में इंडी अलायंस और महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
दूसरे चरण के मतदान में बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद जोशी, ओम बिरला, हेमा मालिनी, अरुण गोविल, नवनीत राणा, समेत कई और नेताओं की साख दांव पर हैं। वहीं कांग्रेस के शशि थरूर के तिरुवनंतपुरम और राहुल गांधी की वायनाड सीटों पर भी वोटिंग भी दूसरे चरण में होगी।