Mayor Candidate of BJP, BSP, SP & Congress for Municipal Corporation of Agra Election 2023 #agra
आगरालीक्स…… आगरा में सभी प्रमुख दलों ने मेयर प्रत्याशी किए घोषित, जानें भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों के बारे में। चार मई को मेयर, पार्षदों के लिए मतदान।
नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की आज अंतिम तिथि है। मेयर पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षण है। भाजपा ने पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को मेयर प्रत्याशी घोषित किया है। इस तरह भाजपा ने दिवाकर समाज सहित अन्य अनुसूचित जाति के वोटरों को साधने का काम किया है।
बसपा ने डाॅ. लता वाल्मीकि को दी टिकट
बसपा ने अपने मूट वोट बैंक के साथ वाल्मीकि समाज को साधने के लिए डाॅ. लता वाल्मीकि को प्रत्याशी घोषित किया है। डाॅ. लता वाल्मीकि पाॅलिटिकल साइंस से पीएचडी हैं, एक उच्च शिक्षित प्रत्याशी को उतारकर बसपा ने कई निशाने साधे हैं।
कांग्रेस ने लता कुमारी को बनाया प्रत्याशी
वहीं, कांग्रेस ने भी रविवार को अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। लता कुमारी को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस भी इस बार पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है।
सपा ने जूही प्रकाश जाटव को बनाया प्रत्याशी
सपा ने जाटव वोट बैंक को साधने के लिए जाटव प्रत्याशी उतारा है। सपा ने जूही प्रकाश जाटव को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है।