आगरालीक्स ..आगरा में दुनिया के सबसे बडे लेदर, फुटवियर कॉम्पोनेंट फेयर मीट एट आगरा में पाकिस्तान के कारोबारियों को नहीं बुलाया है, पांच हजार करोड के निर्यात की नींव तैयार होगी। मीट एट आगरा का आयोजन आठ से 10 अक्टूबर तक सींगना में किया जाएगा।
शुक्रवार को प्रेसवार्ता में एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि मीट एट आगरा का यह 13 वां संस्करण है। इसमें चीन, इटली, ताईवान, 10 देशों की 150 कंपनियों अपनी 225 स्टॉल लगाएंगी। केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ. एमएन पांडे इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान चर्म निर्यात परिषद के अध्यक्ष पीआर अकील अहमद, प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सिद्धार्थ नाथ सिंह, चौ. उदयभान सिंह, एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया, स्थानीय सांसद एसपी सिंह बघेल सहित अन्य शामिल होंगे। आयोजन में एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, महासचिव राजीव वासन, उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, ललित अरोरा, कैप्टेन एएस राना, सुनील मनचंदा आदि जुड़े हैं।
अमेरिका चीन ट्रेड वार पर पैनल चर्चा
फेयर के दूसरे दिन नौ नवंबर को अमेरिका चीन ट्रेड वार पर चर्चा की जाएगी। निर्यात वृद्धि में स्थायित्व को लेकर परिचर्चा का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश होंगे। इस दौरान एमएसएमई विभाग के विशेष सचिव नवनीत सहगल उपस्थित रहेंगे।