Saturday , 15 March 2025
Home स्पोर्ट्स Meiyappan, Kundra banned for life; CSK, RR suspended from IPL for 2 yrs
स्पोर्ट्स

Meiyappan, Kundra banned for life; CSK, RR suspended from IPL for 2 yrs

pe
अाईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर लाइफटाइम बैन लगा दिया गया है। ये दोनों बीसीसीआई से जुड़ी किसी भी क्रिकेट आयोजन में जिंदगीभर हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मयप्पन और कुंद्रा की सट्टेबाजी की सजा उनकी टीमों को भी मिली है। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और एक आईपीएल जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स को भी आईपीएल से सस्पेंड कर दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल जनवरी में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अहम फैसला सुनाया था। कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले को दबाने के आरोपों से श्रीनिवासन को तो क्लीन चिट दे दी, लेकिन बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी। मयप्पन और कुंद्रा को दोषी पाया गया था।

1. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन, सट्टेबाजी के दोषी
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे आर.एम. लोढ़ा ने कहा- मयप्पन CSK का जरूरी हिस्सा थे। उन्हें करप्शन नहीं करना था। जो भी व्यक्ति क्रिकेट को लेकर असली पैशन रखता है, वह कभी सट्टेबाजी नहीं करेगा। मयप्पन सट्टेबाजी के दोषी पाए गए हैं। उनकी वजह से बीसीसीआई, आईपीएल और क्रिकेट की इमेज को नुकसान पहुंचा है। मयप्पन पर किसी भी तरह के क्रिकेट मैच में किसी भी तरह से शामिल होने पर लाइफटाइम सस्पेंशन लगाया जाता है। अगर मयप्पन की छवि खराब हुई है तो वह क्रिकेट की छवि को पहुंचे नुकसान के आगे काफी छोटी है।
2. राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा, ये भी सट्टेबाजी के दोषी
जस्टिस लोढ़ा ने कहा- राजस्थान रॉयल्स ने भी बीसीसीआई अौर स्पोर्ट्स की भावना को नुकसान पहुंचाया है। राज कुंद्रा भी गड़बड़ी के दोषी हैं। कुंद्रा एक जाने-पहचाने पंटर के जरिए सट्टा लगा रहे थे। वे बुकीज़ से लगातार संपर्क में थे। उन पर भी बीसीसीआई से जुड़ी किसी भी एक्टिविटी में हिस्सा लेने पर लाइफटाइम बैन लगाया जाता है।
3. चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक इंडिया सीमेंट्स, जिसे श्रीनिवासन चलाते थे
जस्टिस लोढ़ा ने कहा- मयप्पन के खिलाफ इंडिया सीमेंट्स ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी फ्रेंचाइजी को दो साल के लिए आईपीएल से बाहर किया जाता है। चेन्नई सुपरकिंग्स भी दो साल लीग में हिस्सा नहीं ले पाएगी।
4. राजस्थान रॉयल्स, जिसे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा चलाते हैं
जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि जयपुर की यह आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स अपनी जिम्मेदारी से यह कहकर नहीं बच सकती कि राज कुंद्रा पर्सनल कैपेसिटी पर काम कर रहे थे। इस टीम को भी दो साल के लिए सस्पेंड किया जाता है। यह सस्पेंशन आज से ही लागू होगा।
5. आईपीएल के सीओओ सुंदर रमण, जो श्रीनिवासन के भरोसेमंद हैं
सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी के चीफ जस्टिस लोढ़ा ने कहा- सुंदर रमण के केस में अभी और जांच किए जाने की जरूरत महसूस हुई है। लिहाजा, उन पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहेंगे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

स्पोर्ट्स

Congratulation: India won the Champions Trophy. Fireworks in Agra. Celebrations are being held in full swing

आगरालीक्स…भारत ने जीती चैम्पियंस ट्राफी. आगरा में आतिशबाजी. जमकर मनाया जा रहा...

स्पोर्ट्स

Agra News: Peters Superkings and Lawrence United became the winners of Kajiko Cricket Tournament…#agranews

अगरालीक्स..पीटर्स सुपरकिंग्स और लॉरेंस यूनाइडेट बने काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता. आगरा...

स्पोर्ट्स

Agra News: Peters Super Kings and Francis Avengers in the final of Kajeko Cricket Tournament…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पीटर्स सुपरकिंग्स और फ्रांसिस...

स्पोर्ट्स

Congratulation: Team India in the final of Champions Trophy

आगरालीक्स…चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में टीम इंडिया. भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर...

error: Content is protected !!