आगरालीक्स…(28 December 2021 Agra News) कानपुर में 23 महीनों में शुरू हुई लोगों के लिए मेट्रो. लोगों ने दिल खोलकर की प्रशंसा. कहा—जाम से मिलेगा छुटकारा. आगरा में मेट्रो इस साल हो सकती है शुरू
23 महीनों में कानपुरवासियों के लिए शुरू हुई मेट्रो
कानपुर मेट्रो अब यात्रियों के लिए उपलब्ध हो गई है. एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस कानपुर मेट्रो का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण कर इसका संचालन शुरू किया. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी ने भी कानपुर में मेट्रो के सफर का आनंद उठाया. कानपुर मेट्रो कई मायनों में देश में मिसाल बन चुकी हे. सबसे बड़ी बात ये है कि देश में सबसे तेज 23 महीने में कानपुर मेट्रो के 9 स्टेशन को बनाकर इसका संचालन भी शुरू कर दियाग या है. लगभग 11 हजार करोड़ रुपये से बनकर तैयार हो रही है ये मेट्रो. खास बात ये है कि पूरे ट्रैक पर तारों का मकड़जाल नहीं दिखाई देगा. ट्रैक के बराबर ही थर्ड लाइन बिछाई गई है.
लोगों ने दिल खोलकर की प्रशंसा
कानपुर में मेट्रो का संचालन शुरू होने से कानपुर वासियों ने दिल खोलकर इसकी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मेट्रो हर महानगर की जरूरत है.कानपुर में मेट्रो चलने से लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी. लोगों का कहना है कि सबसे अधिक मेट्रो से जाम से निजात मिलेगी. ये बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसके चलने से हम समय पर आफिस जा सकेंगे और किसी चौराहे पर जाम में नहीं फंस सकेंगे.
आगरा में 40 महीनों में हो सकती है शुरू
बात अगर आगरा मेट्रो की करें तो आगरा मेट्रो 40 महीनों में लोगों के लिए शुरू हो सकती हे. अभी फिलहाल इसके प्रॉयरिटी कॉरिडोर पर काम चल रहा है जिसमें तीन एलिवेटेड स्टेशन हैं तो तीन अंडरग्राउंड. फिलहाल तीनों एलिवेटेड स्टेशन का काम बहुत तेज स्पीड से चल रहा है. जल्द ही अंडरग्राउंड स्टेशनों के लिए भी तैयारी शुरू कर दी जाएगी. आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम 12 महीनों का कम्पलीट हो चुका है.
आगरा मेट्रो 8379 करोड करोड का प्रोजेक्ट
आगरा मेट्रो के 8379 करोड के प्रोजेक्ट में पहले कॉरीडोर पर 4984 करोड खर्च किया जाएगा। पहला कॉरिडोर सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक होगा, यह 14 किलोमीटर का होगा और 13 स्टेशन होंगे। दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 15 . 40 किलोमीटर तक का होगा। इसमें 14 स्टेशन होंगे और ये सभी एलिवेटेड होंगे। आगरा मेट्रो रेल परियोजना पर प्रदेश और केंद्र सरकार की संयुक्त कंपनी लखनउ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन काम करेगी। यह कंपनी आगरा में मेट्रो ट्रेन के लिए ट्रैक, स्टेशन से लेकर ट्रेन चलाने का काम करेगी।
पहला कॉरीडोर में ये होंगे मेट्रो स्टेशंस
सिकंदरा, गुरु द्वारा गुरु का ताल, आईएसबीटी, शास्त्रीनगर, यूनिवर्सिटी खंदारी परिसर, आरबीएस कॉलेज, राजा की मंडी, मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा फोर्ट, ताजमहल, फतेहाबाद रोड, बसई और ताजमहल पूर्वी गेट
दूसरे कॉरीडोर में ये होंगे स्टेशंस
आगरा कैंट, सुल्तानपुरा, सदर बाजार, प्रतापपुरा, कलक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कॉलेज, हरीपर्वत, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज की पुलिया, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समिति, कालिंदी विहार
दो डिपो बनेंगे
मेट्रो ट्रेन परियोजना में ट्रेनों के संचालन के लिए दो डिपो बनाए जाएंगे। इसमें से एक डिपो पीएससी ग्राउंड में 16. 3 हेक्टेयर में बनेगा और दूसरा कालिंदी विहार में 11. 9 हेक्टेयर में बनाया जाएगा।
आगरा मेट्रो पर एक नजर
गौरतलब है कि ताजनगरी आगरा में 29.4 कि.मी. लंबे दो कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें कुल 27 स्टेशन होंगे। 14 कि.मी. लंबे प्रथम कॉरिडोर का निर्माण ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच किया जा रहा है। इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे। वहीं, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के मध्य लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर में 14 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जिसके सभी स्टेशन ऐलीवेटिड होंगे।
- 28 December 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra Metro
- Agra metro live
- Agra Metro Project
- Agra metro stations
- Agra Metro update
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Metro for people started in Kanpur in 23 months...know the Agra Metro Update here...#agranews
- Metro in agra
- UPMRC
- UPMRC agra metro