Metro will make Agra beautiful: See photos- Agra will look like this too…#agranews
आगरालीक्स…(26 December 2021 Agra News) आगरा शहर को खूबसूरत बनाएगी मेट्रो. लोगों के लिए कानपुर मेट्रो मंगलवार से हो है रही शुरू. फोटोज देखेंगे तो कहेंगे आगरा में भी जल्द शुरू हो मेट्रो…
28 दिसंबर से शुरू हो रही कानपुर मेट्रो
प्रदेश में इस समय कानपुर और आगरा मेट्रो पर काम काफी तेजी से चल रहा है. अच्छी बात ये है कि कानपुर मेट्रो के प्रॉयरिटी कॉरिडोर का काम पूरा कर लिया गया है और कानपुर में 28 दिसंबर से लोगों के लिए मेट्रो सेवा शुरू की जा रही है. यहां के मेट्रो स्टेशंस पूरी तरह से तैयार है. प्रॉयरिटी कॉरिडोर पर कानपुरवासी मेट्रो के सफर का आनंद उठाएंगे. खुद पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. करीब 32 किलोमीटर से अधिक लंबे सफर पर मेट्रो चलेगी. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा यहां के स्टेशंस काफी खूबसूरत बनाए गए हैं. रात के समय यहां का नजारा देखते ही बन रहा है.
आगरा में तेजी से चल रहा काम
आगरा में मेट्रो का काम बहुत तेज चल रहा है. अभी फिलहाल प्रॉयरिटी कॉरिडोर के तीन एलिवेटेड स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई तथा फतेहाबाद रोड स्टेशन पर तेजी से काम चल रहा है. आने वाले दिनों में तीन अंडरग्राउंड स्टेशन ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा. इनके कम्प्लीट होने के बाद ही आगरा में मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा और उसके बाद आगराइट्स मेट्रो में सफर कर सकते हैं. हालांकि अभी ये दूर की बात है लेकिन अगर आप कानपुर मेट्रो के फोटोज देखेंगे तो आप भी कहेंगे कि जल्द आगरा में भी मेट्रो शुरू की जाए.